Indian News
नई दिल्ली। IFFI 2022 : भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आज से गोवा में शुभारंभ हो चुका है। महोत्सव के 53वें संस्करण की ओपनिंग सेरेमनी में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य आईएफएफआई को कंटेंट क्रिएशन, फिल्म निर्माण और शूटिंग के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनाने का है।
IFFI 2022 : आपको बता दें कि आज से शुरू हुआ यह फिल्म फेस्टिवल 28 नवंबर 2022 तक चलेगा। प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी को गोवा में चल रहे 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि, ‘चिरंजीवी ने अपने करीब चार दशक के करियर में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है।’
79 देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी
IFFI 2022 :ओपनिंग सेरेमनी में अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, पंकज त्रिपाठी, मनोज बायपेयी, सुनील शेट्टी, वरुण धवन और सारा अली खान खान जैसे चर्चित सितारे शिरकत कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फेस्टिवल में इस बार 79 देशों से 280 फिल्में दिखाई जाएंगी। साथ ही हिंदी समेत अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों का प्रीमियर किया जाएगा।
एशिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल
IFFI 2022 :ओपनिंग सेरेमनी से पहले अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘आईएफएफआई एशिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल है और हम इसके 53वें संस्करण में हैं…, हम इस फेस्टिवल को एक ऐसे मंच के रूप में स्थापित करना चाहते हैं, जहां देश और दुनिया के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों को अपनी फिल्मों को प्रदर्शित करने का मौका मिल सके। हम भारत को एक ग्लोबल कंटेंट हब बनाना चाहते हैं, चाहे वह कंटेंट क्रिएशन की बात हो, को-प्रोडक्शन की या शूटिंग की।