Indian News : जगदलपुर। दिल दहला देले वाला खबर सामने आ रहा है- आंध्र प्रदेश के चिंतुर इलाके में ट्रक व बोलेरो की हादसे में छत्तीसगढ़ के कुल 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गए है। घायल की सूचना मिलने के बाद विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मंगलवार शाम अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दी उन्होंने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की दुखद निधन की जानकारी मिलते ही कलेक्टर जगदलपुर चंदन कुमार से चर्चा कर घायलों के इलाज एवं पार्थिव शरीर को जगदलपुर लाने की व्यवस्था करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की बात कहीं है।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने घटना की सूचना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी दूरभाष पर दी, इस पर मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए इस मामले में नजर बनाए रखने के लिए भी रेख चंद जैन से कहा है.
इस हादसे में जगदलपुर पंडरीपानी निवासी पदम सिंह ठाकुर की मौत हुई है। उनके परिवार से भी संसदीय सचिव ने संपर्क साधा। पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेख चंद जैन ने शोकाकुल परिवार वालों को 1,25000 का चेक सौंपा।