Indian News

रायपुर। Train Cancel रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है | इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु मध्य रेलवे भुसावल रेल मंडल के जलगाँव-भुसावल खंड के जलगाँव स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा।

ये गाड़िया हुई रद्द




  • दिनांक 5 दिसम्बर, 2022 को छत्रपती शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापूर से छूटने वाली 11039 छत्रपती शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापूर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 5 दिसम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-श्री छत्रपती शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापूर महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 4 दिसम्बर, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 5 दिसम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • जलगांव स्टेशन में दिनांक 5 एवं 6 दिसम्बर, 2022 को किया जायेगा।

जलगांव स्टेशन में दिनांक 5 एवं 6 दिसम्बर, 2022 को किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से शुरू होने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। इस कार्य के पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता व परिचालन में गतिशीलता आएगी।

You cannot copy content of this page