Indian News : भोपाल । कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. आज यात्रा का 79वां दिन है. सुबह खरगोन से राहुल और प्रियंका गांधी पदयात्रा पर निकले।
बता दें कि कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर एक और तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि जब पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहा था, दक्षिणपंथी अंग्रेजों का समर्थन कर रहे थे।
राहुल गांधी ने राज्य में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आदिवासियों की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।