Indian News : भोपाल। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा एमपी में है. आज 80वां दिन है. सुबह राहुल गांधी ने मोरटक्का गांव से आज की पदयात्रा शुरू की है. बता दें कि मध्य प्रदेश से गुजर रही यात्रा में शुक्रवार को फिर से राहुल गांधी का नया अंदाज सामने आया।
दरअसल, राहुल गांधी अपनी मूंछों पर ताव देते हुए दिखाई दिए। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके साथ बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह भी दिखाई दे रहे हैं। विजेंद्र शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए।
राहुल गांधी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”मूछों पर ताव, बाज़ुओं में दम, फौलादी इरादे, जोशीले कदम!” तस्वीर में राहुल और विजेंद्र, दोनों ही अपनी मूंछों पर ताव दे रहे हैं। ट्विटर पर यह तस्वीर वायरल हो गई है। राहुल गांधी द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को कुछ ही घंटों में 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि साढ़े तीन हजार से ज्यादा यूजर्स ने रि-ट्वीट किया है।