Indian News : नईदिल्ली । साल 2020 में कोरोना ने पूरे दुनियाभर में आतंक मचाया है। इसके कारण पूरे देश दुनिया में लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके बाद एक और बीमारी ने दुनियाभर में दस्तक दे दी है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस बीमारी ने आगे चलकर बड़े महामारी का रूप ले सकती है।
जानकारी के अनुसार इस बीमारी ने अगर बड़ा रूप ले लिया तो कोरोना से ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इस बीमारी के खिलाफ डब्ल्यूएचओ ने काम करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि इस बीमारी को लेकर रिसर्चर ने कई डरावने खुलासे किए है। हालंकि इसके बारे वैज्ञानिकों ने काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन इस का कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है। इस बीच कुछ रिसर्चर्स को मानना है कि यह बीमारी ज्यादा लोगों को आसानी से अपना आहार बना सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके अधिकतर मामले पश्चिमी अफ्रीका के देशों से सामने आ रहे हैं। इसमें मरीज को ठीक से नहीं रखा जाए तो यह देश के बढ़े हिस्से में फैल सकती है। रिसर्चर डिजीज X के इलाज के लिए दिन रात रिसर्च कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ (WHO) इस बीमारी से निपटने के लिए करीब 300 वैज्ञानिकों की टीम तैयार की है। यह टीम इस बीमारी के खिलाफ असर दिखाने वाली दवाईयों और वैक्सीन के शोध पर भी काम करेगी। रिसर्चर का मानना है अगर इस बीमारी ने किसी महामारी का रूप लिया तो यह कोरोना और किसी दूसरे संक्रामक महामारी से ज्यादा संख्या में लोगों की जान ले सकती है।
@indiannewsmpcg
Indian News