Indian News : बिहार। अज्ञात बदमाशों ने एक बार फिर ‘सर तन से जुदा’ की धमकी भरा पत्र भेजकर सनसनी फैला दी है। इस बार यह खबर बिहार से आई है। यहां दरभंगा के मिथिला विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा को ‘सर तन से जुदा’ धमकी भरा पत्र भेजा है। डाक पोस्ट के जरिए विभागाध्यक्ष को पत्र भेजा है।

जानकारी के अनुसार डाक के जरिए पोस्ट करने वाले अने अपना नाम आलम प्रवेज लिखा है। प्रोफेसर ने मामले की शिकायत थाने में की है। जिसके बाद पुलिस ने विभागाध्यक्ष की मांग पर उन्हें जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया करवा दी है।




जानकारी के अनुसार, धमकी भरे पत्र में विश्वविद्यालय के एक अन्य प्रोफेसर पर मुस्लिम लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसका ट्रांसफर करने की मांग गई है। अगर ऐसा नहीं करने पर विभागाध्यक्ष का ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई है। पत्र में लिखा गया है, ‘अल्लाह का आदेश है कि प्रोफेसर शशि शेखर झा का ट्रांसफर कर दो। वो मुस्लिम महिलाओं के साथ गाली गलौज के साथ बात करते हैं। ये काम नहीं करोगे तो सिर तन से जुदा कर देंगे।’

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page