Indian News : अमेरिका की रहने वाली ऐम्बर लुकास उन पुरुषों के साथ डेटिंग करते-करते थक गई जिन्होंने उनकी उदारता का फायदा उठाया तो इसके बाद उन्होंने बड़ी उम्र के करोड़पतियों को डेट करना शुरू कर दिया। एम्बर ने अपनी कहानी शेयर करते हुए कहा, ”मैंने पिछले साल अपना काफी समय केवल अपने जीवन का मूल्यांकन करते हुए बिताया। मैंने इस दौरान पाया कि सबसे जरूरी चीज जो मुझे बदलनी है, वो उस तरह के पुरुष हैं जिन्हें मैंने डेट किया था। उनमें अधिकांश पुरुष इमोशनली इम्मैच्योर और आर्थिक रूप से लापरवाह थे। मैंने उन्हें छोड़ दिया। उनमें एक लड़का मुझसे पैसे मांगता था, वो अपने घर का किराया नहीं भर सकता था क्योंकि वो अपनी पूरी सैलरी नशा करने में उड़ा देता था।
”इस तरह के कई अनुभवों के बाद मेरे अंदर ऐसे पुरुषों से मिलने की इच्छा ने जन्म लिया जो मैच्योर हों, दिलचस्प बातें करते हों और वो खुली मानसिकता के साथ रिश्ते बनाते हों। मैं एक ऐसा व्यक्ति चाहती थीं जो जीवन को समझता हो और उसे सही से जीने की कला जानता हो। मैं ऐसे आदमी के साथ डेट करना चाहती थी, वास्तव में मैं अपने पुराने रिश्तों में मिले दर्द को भूलना चाहती थीं।
”मैं एक शख्स से मिली जो मेरे ही शहर सैन फ्रांसिस्को से था। वह बहुत ही अच्छा और बुद्धिमान था, वो अपने कुत्ते को डेट पर लेकर आया जो चीज मुझे बहुत अच्छी लगी। हालांकि हम फिर एक दूसरे को नहीं मिले, फिर मैंने एक व्यापारी को डेट किया जो इंटरनेशनल लेवल पर बिजनस करता था। उनकी उम्र 53 साल की थी और वो मुझसे करीब 14 साल बड़ा था। हमने कई बार एक-दूसरे को डेट किया। एक दिन मैंने उसे बताया कि मैं फ्रांस की यात्रा पर जा रही हूं। ये मेरे पसंदीदा देशों में एक है। मैंने मजाक में उनसे पूछा कि क्या आप मेरे साथ चलना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि वो बिलकुल आना चाहेंगे और पूछा कि मैं कब जा रही हूं। मैंने कहा कि मैंने अभी तक अपने टिकट नहीं खरीदे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि क्या मैं आपके लिए टिकट खरीद सकता हूं? मुझे खुशी होगी कि अगर मैं आपकी फ्रांस यात्रा में आपका सपोर्ट करूंगा।
अब मेरी जिंदगी में कोई ऐसा था जिसने ये समझने की कोशिश की मुझे फ्रांस जाने का कितना जुनून है और वो उस जुनून को पूरा करने में मेरी मदद करना चाहता था। मैंने इसके बारे में थोड़ा सोचा और हां कह दिया. जब मैं फ्रांस के लिए बिजनस क्लास की फ्लाइट बुक कर रही थी तो वो मेरे पास खड़े थे। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें अपना क्रेडिट कार्ड दे देता हूं और हमें ये एक साथ करना चाहिए। इस दौरान टिकट की प्राइस एक-दम बढ़ गईं तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं हैं। टिकट बुक कर दो, लेकिन मैं सोच रही थी कि टिकट की जो कीमत है उससे मैं एक कार खरीद सकती हूं।
एम्बर ने बताया कि उस शख्स ने उसकी बिजनस की समझ विकसित की और काफी अच्छे आइडिया दिए। वो कहती हैं, ”हमारी बिजनस पर काफी अच्छी बातचीत हुई, उन्होंने मुझे सलाह दी और मेरे बिजनेस आइडिया को बेहतर किया, लेकिन अप्रैल के महीने में हम ऐसे मोड़ पर आ गए जहां हमें अलग होना पड़ा. ये मेरे लिए वो एक सही व्यक्ति था, लेकिन समय गलत था। हमारा काम हमारे ऊपर हावी हो रहा था इसलिए हम दोस्त बनकर अलग हो गए।
मैंने लगभग 10 वर्षों तक अमेरिका के कॉर्पोरेट सेक्टर में काम किया है। मैं बिजनस डील्स से अनजान नहीं हूं। मैंने बहुत कुछ पढ़ा है । अपनी तरह समान बुद्धिमानी वाले लोगों से मिलकर मुझे अच्छा लगा। मुझे अक्सर ऐसा लगता था कि जो लोग सुपर सक्सेसफुल होते हैं वो शायद अच्छे ना हों या मुझे कोई नुकसान पहुंचाएं, लेकिन ये सिर्फ मेरा अंदाजा था। कई बार ऐसे लोग बहुत अकेले होते हैं और वो किसी की कंपनी चाहते हैं, इसलिए ऐसे रिश्तों में बंधते हैं।
एम्बर कहती हैं, ”जहां तक सेक्स का सवाल है, पिछले लगभग एक साल में मैंने इतना अच्छा सेक्स कभी नहीं किया। मेरे इन रिश्तों में बिना किसी अपवाद के बिना ये बेहद रजामंदी भरा और सम्मानजनक रहा है। हालांकि इन कारोबारियों में थोड़ी दिक्कत है। इनमें इतना धैर्य नहीं होता, वो उन लोगों के आदी हो चुके होते हैं जो हर समय और हर जगह उन्हें ‘हां’ कर देते हैं। मैंने इस दौरान सीखा कि ‘ना’ कहना भी ठीक है, अगर आप धैर्य से काम नहीं ले सकते तो आप वो व्यक्ति नहीं हैं जिनको मैं अपना पार्टनर बनाना चाहूंगी।
@indiannewsmpcg
Indian News