Indian News : पब्लिक सिस्टम प्रोजेक् के तहत पीरामल स्वास्थ्य के चेतन डाबरे और उप स्वास्थ्य केंद्र बरदर व सरपंच जी के सहयोग से पांडो आदिवासी, पारा घागतांड्, भेसामुंडा और रामनगर समुदाय के लोगो के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान व शिविर के पूर्व चेतन डाबरे ने उक्त उल्लेखित गांव के पिछड़ी व विशेष जनजातिय समुदाय के लोगो से मुलाकात की व उनके समुदाय के बारे में जाएजा लेते हुवे उनकी सभ्यता, आजीविका, जीवनशैली, खानपान उनको आने वाली समस्या पर बातचीत करी।
शिविर के माध्यम से आदिवासी पांडो एवं अन्य समुदाय को स्वास्थ्य शिक्षा, दैनिक गृह-ग्रेहस्ति, शिक्षा और पंजीकारण, कृषि, व सरकार से मिलने वाली सुविधा के माध्यम से अवगत कराया। पोषण को बढ़ावा देने के लिए उनके आस पास के उपलब्ध भोज्य संसाधनों के उपभोग व उनसे मिलने वाले पोषक तत्वो के बारे मे बताया, गरीबी के मूल कारण शिक्षा स्वास्थ्य व जनसंख्या नियंत्रण के बारे मे बताया शिविर के जरीये मलेरिया, टी.वी के लक्षण, स्किन से संबिधित बीमारी आदि रोग व दिवाईया का वितरण हुआ, बी.पी, सुगर का भी टेस्ट हुआ। आई.ई.सी मटेरियल के माध्यम से बच्चे व गांव के लोगो को पहाड़ी कोरवा कार्ड, मलेरिया से बचाव, साफ पानी और सही तरीके से आहार का सेवन आदि बाते बताई गई।
सी.एम.एच.ओ. सर के द्वारा विशेष तौर पर तत्कालिक रुप से 2 बच्चे जो ग़ंभीर रोग से पिड़ित थे, उनके उपचार व समस्या का समाधान किया गया।
इस शिविर मे जिला बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बसंत कुमार सिंह जी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी बी.पी.एम नेत्र प्रकाश सोर जी, मलेरिया डी.सी दिव्या किशोर जी, आर.एम.ए राकेश रंजन, आर.बी.एस. के. टीम के फार्मासिस्ट राहुल गुप्ता, आर.एच.ओ प्रियेश सिंग, 1st रेगुलर ए.एन.एम सुनिता मिंज, 2nd ए.एन.एम चिंता देवी, चिकित्सा हेल्थ केयर कुमारी करिश्मा यादव, मितानिन रेखा, व पीरामल के अन्य फेलो भूपेंद्र, नूपुर, गोपी, उपासना, हेमानंद, सरपंच शंकर मिंज, सरपंच प्रतिनिधि संजीत गुप्ता, रोजगार सहायक राकेश गुप्ता आदि इनके व पांडो समुदाय के लोगो की उपसस्थि मे यह आयोजन सफलता पूर्वक संपन हुआ।
@indiannewsmpcg
Indian News