Indian News : मुंबई |  दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका पुणे के अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनका इलाज चल रहा था. अभिनेता के परिजनों ने उनके निधन की पुष्टि की है. हिंदी और मराठी सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता, 18 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. उनकी हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन, फिर उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली.

शनिवार को अभिनेता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने विक्रम गोखले को वेंटिलेटर से हटाने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखना ही उचित समझा.

वहीं दिग्गज अभिनेता की बेटी ने भी उनके निधन की पुष्टि की है. अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा- ‘हम यह पुष्टि करते हैं कि, विक्रम गोखले का आज दोपहर निधन हो गया. हम इस मुश्किल समय में सभी से उनके समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं.’




बता दें, विक्रम गोखले का अंतिम संस्कार वैकुंठ क्रेमेटोरियम में किया जाएगा और उनकी अस्थियों को बाल गंधर्व रंग मंदिर ले जाया जाएगा. पिछले कुछ दिनों से दिग्गज अभिनेता की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी. हालांकि, डॉक्टर्स ने उन्हें रिवाइव करने की कोशिश की, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आ सका और उन्होंने आज दोपहर इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

पिछले दिनों भी विक्रम गोखले के निधन की खबरों ने जोर पकड़ लिया था, जो अफवाह निकलीं. हालांकि, तब तक कई सेलेब्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे चुके थे. अभिनेता के परिवार ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए साफ किया था कि उनकी हालत नाजुक है, लेकिन वह जिंदा हैं. हालांकि, अब विक्रम गोखले के परिवार ने ही उनके निधन की पुष्टि की है.

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page