Indian News : गाजियाबाद के भोपुरा इलाके में शनिवार रात करीब 12 बजे कबाड़ियों की झुग्गी-झो |पड़ियों में भीषण आग लग गई। इस दौरान कई तेज धमाके हुए। पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी मच गई। दमकल की छह गाड़ियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। शुक्र रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई।मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल सिंह के मुताबिक, टीला मोड़ थाना क्षेत्र में कृष्णा कुटी भोपुरा में सैकड़ों की तादात में झुग्गी-झोपड़ियां हैं। इन झुग्गियों में कबाड़ी रहते हैं।


वे कूड़ा बीनने के बाद उन्हें इकट्ठा करके वहीं पर रख लेते हैं। रात करीब 12 बजे यहां कुछ झोपड़ियों में आग लग गई। इसके बाद आग फैलती चली गई। सूचना पर फायर फाइटर्स पहुंचे और बचाव-राहत कार्य शुरू कर दिया। आसमान में दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। इस दौरान कई बार तेज धमाके हुए। ये धमाके ऐसे थे, जैसा आग में सिलेंडर फटने पर होते हैं। धमाकों के वक्त आग का विशाल गुबार आसमान में कई बार उठा।

आग बढ़ती देख वैशाली, कोतवाली घंटाघर फायर स्टेशन से छह गाड़ियां बुलाई गईं। इन गाड़ियों ने लगातार कई बार पानी की बौछार की। घंटों बाद आग बुझ पाई। इस अग्निकांड में करीब 15 झुग्गी-झोपड़ियां जल गईं। फायर फाइटर्स ने आग को समय रहते रोक लिया, वरना वहां बड़ी तादात में झोपड़ियां चपेट में आ सकती थीं। फायर फाइटर्स मान रहे हैं कि झोपड़ी में चूल्हे की राख से ये आग लग सकती है।

You cannot copy content of this page