Indian News : परतवाड़ा (अशोक वस्तानी ) स्थानीय टीचर्स कॉलोनी स्थित रॉयल महमूद इंग्लिश स्कूल में 26 नवंबर 2022 को पालक मेळावा रखा गया था जिसमें पालक भारी संख्या मे उपस्थित रहे। शाला के निगराँ मुफ्ति मोहम्मद अशफाक़ साहब क़ासमी की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में प्राध्यापक मोहम्मद रफीक, प्राध्यापक इंतेखाब आलम खान, प्राध्यापक मिर्जा खालिद रज़ा तथा प्राचार्या नाज़िया मिस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


कार्यक्रम की शुरुआत मौलवी मूसब ज़की द्वारा तिलावते कलाम ए पाक से हुई पश्चात सातवीं कक्षा के शाफीन अहमद खान ने नाते पाक का नज़राना पेश किया। प्राध्यापक मोहम्मद रफीक ने शाला की उन्नति के लिए अब तक किए गए प्रयासों को व्यक्त किया। इसी तरह आने वाले दिनों में शैक्षणिक तथा शारीरिक विकास के लिए कि जाने वाली गतिविधियों और शैक्षणिक बदलाव पर प्राध्यापक इंतेखाब आलम खान ने चर्चा की।अध्यक्षीय भाषण में मुफ्ती अशफाक़ क़ासमी साहब ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि शाला के अथक प्रयासों के साथ साथ पालको को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना आवश्यक है। पालको ने रोजाना अपने बच्चों से शाला में होने वाली पढ़ाई के बारे में पूछना चाहिए। पालको के सहयोग के बगैर विद्यार्थियों की तरक्की नहीं हो सकती है।


कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक मिर्जा खालिद रज़ा ने किया तथा आभार प्रदर्शन हुमैरा तस्कीन मिस ने किया।
इस अवसर पर नसरीन मिस, मसर्रत मिस, निशात मिस, यास्मीन मिस, फरज़ीन मिस, शबनम मिस, रेखा मिस, उज्ज्वला मिस, वर्षा मिस, कनीज़ मिस, समरीन मिस, मौलवी मूसा की सोफियान सर, मौलवी मूसब ज़की, नाजिया मिस, नबिला मिस प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सलीम खान, मोहम्मद अजहर आदि ने अथक परिश्रम किए।

You cannot copy content of this page