Indian News : कवर्धा । जिले के सिंघनपुरी थाना पुलिस ने ठगी के मामले में एक युवक को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी ने खुद को कलेक्टर बताकर सरपंचों को फोन कर ऑनलाइन पैसों की मांग करता था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी उनेश देशमुख ने बताया कि आरोपी दिनेश अजगल्ले 36 वर्ष निवासी धाधुपुरा ताजगंज जिला झांसी का रहने वाला है। 20 नवंबर को ग्राम जुनवानी जंगल के सरपंच चंद्र नारायण साहू ने थाने आकर शिकायत की थी। बताया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया था। अज्ञात शख्स खुद को कलेक्टर होना बताकर निर्माण कार्यों की स्वीकृति के एवज में ऑनलाइन पैसे की मांग कर रहा था।

‘मोबाइल ट्रू- कॉलर में फोन करने वाले का नाम दिनेश अजगल्ले दिखा रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता से लिया। मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर पुलिस झांसी उप्र पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 2 नग मोबाइल जब्त किया गया है। मामले में धारा 420, 511 के तहत आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।

You cannot copy content of this page