युवाओं का मनोबल सेना के प्रति बढ़ाने को लेकर राष्ट्रवादी सोच एवं विचार को लेकर विगत 5 वर्षों से संपूर्ण भारत में सेवा व समर्पण के भाव से कार्य करने वाला संगठन सेल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन के द्वारा आज 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित अग्निवीर थल सेना भर्ती के रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के परिसर के सामने सैल्यूट तिरंगा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज ठाकरे के द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती के लिए आए युवाओं के लिए आज से सेवा सुविधा केंद्र का विधिवत प्रारंभ किया इस अवसर पर उपस्थित जांजगीर-चांपा जिला रायगढ़ से पधारे दुर्ग से पधारे युवाओं में जोश लिखा गया और सभी को पोहा एवं फल केले बांटे गए इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज ठाकरे एवं युवा प्रकोष्ठ के छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अरुण सावरकर ने भर्ती के लिए आए हुए युवाओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया
आज भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश भोजपुरिया जी से सेल्यूट गंगा संगठन ने आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं में उत्साह को देखते हुए जिला रोजगार एवं कार्यक्रम अधिकारी से दूरभाष पर भारतीय में आने वाले युवाओं के लिए सुविधा बाबत चर्चा की और आयोजन स्थल रविशंकर स्टेडियम दुर्गका सुविधाओं का जायजा सेल्यूट सब मिलेगा तिरंगा के पदाधिकारी मनोज ठाकरे सलाहकार भानु जी रावरवि सोनी शशिकांत दुबे अरुण सावरकर किशोर कनोजे द्वारा किया गया शेड्यूल तिरंगा द्वारा आयोजित सेवा सुविधा केंद्र लगातार 13 दिन तक अपनी सेवाएं निशुल्क आयोजन स्थल पर देता रहेगा