Indian News : मुंबई । तीन से ज्यादा के समय तक लगातार नेट प्रैक्टिस कर मुंबई के बल्लेबाज सिद्धार्थ मोहिते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में जुटे इस भारतीय ने 72 घंटे और पांच मिनट क्रीज पर बिताए और अब वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से उनकी इस उपलब्धि को मान्यता मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

19 साल के मोहिते ने पिछले वीकेंड 72 घंटे पांच मिनट बल्लेबाजी करके हमवतन विराग माने के 2015 में बनाए गए 50 घंटे बल्लेबाजी करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। मोहिते ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जो कोशिश की उसमें सफल रहा।

यह एक तरीका था जिससे मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मैं कुछ अलग हटकर हूं।’ मोहिते को उनकी इस कोशिश में उनके कोच ज्वाला सिंह ने भी मदद की। उन्होंने कहा, ‘हर कोई मेरे लिए मना कर रहा था।




इसके बाद मैंने ज्वाला सर से कॉन्टैक्ट किया और उन्होंने कहा क्यों नहीं। उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया और मुझे जिस चीज की भी जरूरत पड़ी उसे मुहैया कराया।’ गेंदबाजों का एक ग्रुप मोहिते के सपोर्ट के लिये पूरे सेशन के दौरान उनके साथ रहा।

 नियमों के मुताबिक बल्लेबाज एक घंटे में पांच मिनट का रेस्ट ले सकता है। मोहिते की रिकॉर्डिंग और संबंधित कागजात अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के पास भेज दिए गए हैं।

You cannot copy content of this page