Indian News : सीतामढ़ी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित इंटरनेशनल बॉर्डर भिठ्ठामोर पर दर्जनों ट्रेडर्स के संचालक के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। संचालकों ने जमकर कस्टम विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध में विरोध प्रदर्शन किया। वही नारेबाजी भी की। सभी ट्रेडर्स संचालकों का आरोप है कि अवैध तरीके से पैसा मांगा जा रहा है। पैसा नहीं देने पर सैंपल के नाम पर परेशान किया जाता है, और टरचर भी की जा रही है।

इस संबंध में अलग-अलग ट्रेडर्स के संचालक ने कस्टम विभाग के विरुद्ध सैंपल चेकिंग के दौरान अवैध पैसे लेने के आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। और उच्च स्तरीय जांच व कार्रवाई करने की मांग की। सभी का आरोप है कि आयात निर्यात को बाधित किया जाता है।

कस्टम विभाग के भिठ्ठामोर सुप्रिडेंट कपिल देव प्रसाद व शोभा कांत झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस दोनो अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक गाड़ी पर 5हजार से 10हजार मांगा जाता है। आरोप लगाया की यहां से पटना तक के कस्टम विभाग को पैसा देना होता है।




नहीं देने पर तीन- तीन रोज गाडी खड़ा करवा दिया जाता है। जिससे गाड़ी संचालक अलग से गाड़ी जितना दिन खड़ा होता है उस हिसाब से दो – दो हजार प्रति रोज देना पड़ता है। इस संबंध में जब सुप्रिडेंट को बोलते हैं, तो सैंपल के नाम पर बोरा सब को फार कर तितर -बितर कर दिया जाता है। एक बोरा से दस – दस किलो सैंपल के नाम पर निकलता है।

विरोध करने वालों में मां शांति ट्रेडर्स के ऑनर जगरनाथ शाह, पूर्व मुखिया राजकुमार साह, विपिन कुमार यादव, भवानी ट्रेडर्स के ऑनर सुरेंद्र शाह, उमेश यादव, बजरंगबली ट्रेडर्स के ऑनर रजनीश साह, नीतीश कुमार राजकिशोर, रामबाबू महतो, दिनेश महतो, सहित अन्य ने जमकर विरोध किया। सभी ट्रेडर्स के ऑनर का कहना है कि कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकाल के लिए सड़क जाम करने की भी चेतावनी दी है। वही कस्टम विभाग के सुपरिटेंडेंट कपिल देव कुमार ने बताया पैसे लेने का आरोप बिल्कुल गलत है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page