Indian News : जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत 18 साल 6 माह के युवक के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। थाना पुलिस ने आरोपी अजहर उर्फ आशु को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। आरोपी इस छोटी सी उम्र में वाहन चोरी का भी मुलजिम रहा है। आशु के खिलाफ जयसिंहपुरा खोर वह ब्रह्मपुरी थाने में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि हथियारों के खिलाफ जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के ऑपरेशन आग के तहत आरोपी आशु को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से हुई पूछताछ में उसने बताया कि वह यह हथियार जोधपुर के एक दोस्त से खरीदा था। आरोपी जयपुर दौसा रोड पर चलने वाली बसों में कंडक्टर का काम करता हैं।
ब्रह्मपुरी थाने के एएसआई हनुमान सहाय ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस हनुमान मंदिर के पास पहुंची। जहां पर आशु को सर्च किया गया तो उसके पास से देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया है। वहीं आरोपी के परिजनों को आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आशु ने बताया कि वह लोगों को डराने धमकाने के लिए हथियार रखता है। आरोपी ने हथियार जोधपुर से खरीदा है। 18 वर्षीय युवक के पास हथियार होना यह साबित करता है कि राजधानी में अवैध हथियार का चलन कितना बढ़ चुका है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में अवैध हथियारों की सप्लाई और उसे रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्था का दावा किया था। लेकिन स्थितियां दिनों दिन भयावह हो चुकी हैं। आशु जैसे कई युवक है जो अपने साथ अवैध हथियार रख रहे हैं। पुलिस की सर्च और धरपकड़ में पकड़े जाने के बाद इनका खुलासा हो पा रहा है। अवैध हथियार राजधानी में बड़ी मात्रा में खरीदे और बेचे जा रहे हैं। इस पर किसी भी प्रकार का अभी तक कोई कंट्रोल नहीं है।
@indiannewsmpcg
Indian News