Indian News : भोपाल । प्रदेश में जो भी हुक्का लाउंज चल रहे हैं, शिवराज सरकार जल्द उन्हें प्रतिबंधित (बैन) करने जा रही है। यह बात प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कही।
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि इसके लिए कैबिनेट में बाकायदा प्रस्ताव लाया जा रहा है। प्रस्ताव के अनुसार हुक्का लाउंज को बैन करने के लिए नियमों को नए सिरे से परिभाषित और कानूनों में आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं।
गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि, गृह विभाग के प्रस्ताव में अवैध रूप से हुक्का लाउंज चलाने पर एक से तीन साल की सजा और 50 से 1लाख रुपए जुर्माने का प्रस्ताव में किया गया है। संगेय अपराध बनाने का प्रावधान किया गया है |