Indian News : रायपुर ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुन्द जिले के खल्लारी विधानसभा के ग्राम एम.के.बाहरा निवासी आदिवासी किसान यादराम ध्रुव के घर पर भोजन किया। मुख्यमंत्री बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने भी भोजन का स्वाद लिया।

किसान ध्रुव के परिजनों ने मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत आरती एवं तिलक लगाकर पारंपरिक ढंग से किया। उन्हें भोजन में गौठानों की बाड़ी की लाल भाजी, अपने घर के मूनगा भाजी, खेत में लगाए तिवरा भाजी, जिमिकांदा, सील से पीसे टमाटर चटनी फुलकांस की थाली में परोसा गया, जिसे मुख्यमंत्री ने बड़े ही चाव से खाया।

भोजन करने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने कृषक परिवार के सदस्यों को उपहार दिए और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

You cannot copy content of this page