Indian News : बगहा में बुधवार की देर शाम गन्ना लदा ट्रक पलट गया। हादसे में तीन बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 से 3 लोगों के ट्रक के अंदर दबे होने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि सभी लोग पास के गांव से श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे थे। इसी दौरान पतिलार के चैनपुर में धनहा के तरफ से आ रही ओवरलोड गन्ने की ट्रक पलट गई। जिसमें तकरीबन 5 से 7 लोग दब गए।

स्थानीय लोगों के सहयोग से गन्ने को हटाया जा रहा है। अब तक चार लोगों को बाहर निकाला गया है। जिनकी मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने मृतकों का पहचान करते हुए बताया कि विजय बांसफोर की पत्नी मुन्नी देवी (30) दो पुत्री बुची (8) और नेहा (5) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। वही विजय के भाई लालबाबू बांसफोर का पुत्र लाली (7) का भी घटनास्थल पर ही हो गया है। बताया जा रहा है कि पास के गांव चैनपुर से लालबाबू यादव के यहां से श्राद्ध का भोज खाकर सभी लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि कितने लोग लौट रहे थे और कौन-कौन अभी गन्ने के अंदर में दबे हुए है इसका पता नहीं चल पाया है।

ओवरलोड गन्ना होने के कारण हुआ हादसा




बताया जा रहा है कि गन्ना लगा ट्रक ओवरलोड होकर चीनी मिल के लिए लाए जा रहे हैं। जिस ट्रक से हादसा हुआ है वह ट्रक ओवरलोड था। जैसे ही चैनपुर के पास पहुंचा साइड लेने के चक्कर में पलट गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। वहीं इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। अभी लोगों ने शव को पुलिस को देने से मना कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कारण का जिम्मेवार बगहा चीनी मिल के साथ-साथ ओवरलोडिंग और तेज गति से चल रहे वाहन हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page