Indian News : ग्राम साल्हे में मंगलवार रात 12.30 बजे घर का दरवाजा तोड़कर दो भाई से मारपीट व महिलाओं से गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। मना राम गावड़े ने बताया कि मंगलवार रात को खाना खाने के बाद सो रहा था। बेटा बीरेंद्र कुमार गावड़े गांव के सुदर्शन कोसमा के घर में आयोजित शादी कार्यक्रम में गया था। रात 12.30 बजे कुछ लोग गाली गलौज कर रहे थे। आवाज आने पर उठा और कमरा से बाहर आकर देखा तो घर के दरवाजा को तोड़कर ग्राम चिहरो के मदन सलाम, प्रीत गोटा, सूरज मंडावी तीनों डंडा लेकर खड़े थे।
बेटे के बारे में जानकारी लिया। मैंने बताया कि शादी घर तरफ गया है तब तीनों घर में छिपाकर रखा है कहकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। तीनों ने हाथ मुक्का व लात तथा डंडे से मारपीट किया है। भाई हरिराम, भाभी रम्भा बाई, पत्नी मैना बाई बीच बचाव करने पहुंचे तो सभी से गाली गलौज किया गया।
तीनों ने भाई हरिराम गावड़े को भी हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट किया है। मारपीट से होठ, गाल कोहनी व नाक में चोटें आई है। इस मामले में डौंडी थाने में मदन सलाम, प्रीत गोटा, सूरज मंडावी के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 427, 452, 506(बी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।