Indian News : नर्मदापुरम में 70 साल की बुजुर्ग महिला से रेप का मामला सामने आया है। घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र की है। पड़ोस में रहने वाले 55 साल के आरोपी अमर सिंह ने बुजुर्ग से रेप किया। घटना के बाद लगातार ब्लडिंग होने से बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में भर्ती कराया गया है।

इसके बाद ही रेप की घटना उजागर हुई। सूचना पर सोहागपुर पुलिस अस्पताल पहुंची। पीड़िता के बयान पर आरोपी अमरसिंह के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी और पीड़िता दोनों आदिवासी समाज के हैं। घटना 13 दिसंबर मंगलवार शाम की है। घर में बुजुर्ग महिला अकेली थी। उसके नाती-पाते काम पर गए थे। आरोपी अमरसिंह मौका पाकर उनके घर में घुसा और बुजुर्ग से जबरदस्ती की। इसके बाद रेप कर आरोपी भाग गया।




बुधवार दोपहर तक लगातार बुजुर्ग को ब्लडिंग होने से परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने कारण पूछा, तब उन्होंने रेप होने की बात कही। सूचना पर सोहागपुर थाने से एसआई उदेनिया अस्पताल पहुंचीं। पीड़िता के बयान लिए गए। एसडीओपी मदनमोहन समर ने बताया कि आरोपी की तलाश कर रहे है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page