Indian News : रतलाम के नामली में अलमारी के ताले सुधारने के दौरान बदमाशों ने अलमारी में रखे नगद रुपए और चांदी के जेवर चुरा लिए। घटना बुधवार दोपहर की है जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने नामली पुलिस थाने पर की है। फरियादी दीपक गहलोत ने बताया कि घटना के वक्त घर पर उसकी माता और दादी अकेली थी। तभी दो पंजाबी युवक ताले सुधारने और अलमारी की चाबी बनाने के लिए गली में आए थे।

घर पर मौजूद महिलाओं ने घर की अलमारी का ताला सुधारने के लिए उन्हें घर में बुला लिया। अलमारी का ताला सुधारने के दौरान बदमाशों ने बड़ी सफाई से अलमारी में रखे 40 हजार नगद और चांदी के कड़े, आभूषण चुरा लिए। बाद में अलमारी चेक करने पर घर के लोगों को वारदात के बारे में पता चला। बदमाशों का गली से निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसके आधार पर नामली पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

अलमारी के ताले सुधारने के नाम पर चोरी की वारदात का यह मामला नामली के द्वारकाधीश मंदिर गली का है। जहां घर की महिलाओं को झांसा देकर अलमारी के लॉकर से नकदी और डेढ़ किलो चांदी के आभूषणों की चोरी को दो अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। फरियादी दीपक ने बताया कि बुधवार दोपहर घर पर उसकी माता जी और दादी अकेली थी। इसी दौरान 2 युवक अलमारी के ताले सुधारने के लिए गली में आए थे।




घर की अलमारी का ताला ठीक करने के लिए नए घर में बुलाया था। इसी दौरान उन्होंने अलमारी के लॉकर से रुपए और चांदी चुरा ली। दीपक के पिता माणकलाल जब घर पर लौटे और रुपयों की आवश्यकता होने पर अलमारी का लॉकर खोला तो रुपए और चांदी के आभूषण गायब थे। जिसके बाद नामली पुलिस थाने पर चोरी की घटना की शिकायत दर्ज करवाई गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से 2- 3 पंजाबी युवक नगर में ताले सुधरवालो की आवाज लगाते घूम रहे थे।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page