Indian News : नई दिल्ली | वॉट्सऐप पे इंडिया .के प्रमुख विनय चोलेटी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें चार महीने पहले ही इस पद पर नियुक्त किया गया था. चोलेटी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी. लगभग डेढ़ महीने के भीतर भारत में मेटा छोड़ने वाले वह चौथे बड़े अधिकारी हैं. इससे पहले इसके कंट्री प्रमुख अजीत मोहन ने नवंबर में कंपनी छोड़ दी थी.

मोहन के बाद, वॉट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस और मेटा इंडिया के सार्वजनिक नीति प्रमुख राजीव अग्रवाल ने भी पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था.

चोलेटी ने वॉट्सऐप छोड़ने की जानकारी लिंक्डइन पर दी. उन्होंने लिखा, ‘‘आज वॉट्सऐप पे पर मेरा आखिरी दिन था, मैंने कंपनी छोड़ दी है. मैं गर्व से कह सकता हूं कि भारत में वॉट्सऐप के दायरे और प्रभाव को देखना एक अच्छा अनुभव रहा.”

You cannot copy content of this page