Indian News : जांजगीर-चांपा । रेल पटरी पर एक टीचर की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि टीचर कर्ज ज्यादा हो जाने से परेशान था, इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। टीचर आत्महत्या करने के लिए पटरी पर जाकर लेट गया होगा, जिससे उसका शरीर से धड़ से अलग हो गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामला नैला चौकी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार जांजगीर निवासी हेडमास्टर सुरेश यादव बुधवार को मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकले थे। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे, तो परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच उन्हें पता चला कि खोखसा फाटक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। मृतक के बेटे ने जब वहां जाकर देखा, तो उसने ही पिता सुरेश यादव के शव की पहचान की।

जिसके बाद उसने तुरंत पिता के आत्महत्या की खबर परिजनों को दी। परिजनों ने बताया कि मृतक सुरेश यादव के बेटे की शादी अगले महीने जनवरी में होने वाली थी। जिसके लिए उन्होंने बैंक से लाखों रुपए का लोन लिया था। इसी बात की चिंता में उन्होंने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page