Indian News : गरियाबंद | छुरा थाना में  मोबाईल से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पीपरहट्ठा तरफ से एक काले रंग के मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 04 एनबी 1619 में 02 व्यक्ति देशी कट्टा लेकर छुरा की तरफ आ रहे है कि सूचना की गंभीरता के अनुरूप जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना छुरा तथा गरियाबंद की स्पेशल टीम द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक कार्यवाही दौरान कोसमबुडा तिराहा चौक के पास घेराबंदी किया गया।

कुछ ही समय में मुखबिर के बताये अनुसार मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 04 एनवी 1619 में सवार दो व्यक्ति चौक की तरफ आये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पूर्व नियोजित मुस्तैद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जिन्हें मौके पर पूछताछ करने पर अपना अपना नाम वसीम खान एवं अहमद कुरैशी बताये। जिनकी विधिवत् तलाशी लिये जाने पर वसीम खान के कब्जे से एक नग लोहे का बना देशी कट्टा एवं अहमद कुरैशी के कब्जे से एक नग मोटर सायकल पल्सर को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य 25 आर्म्स एक्ट 34 भादवि० का पाये जाने से एवं मामला अजमानतीय होने से थाना छुरा में अपराध क्रमांक 190 / 2022 पंजीबद्ध कर आरोपियों को दिनांक 21.12.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।




उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक भुषण चंद्राकर, सउनि मोहन सिंह ठाकुर, प्रधान विजय मिश्रा, धनुष निषाद एवं गरियाबंद स्पेशल टीम के प्रधान आरक्षक अंगद राव, आरक्षक सुशील पाठक, यादराम ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page