Maharashtra-mandal-sector-4-bhilai-chhattisgarh-ccelebrates-mahashivratri-festival-indian-news

Indian News Bhilai – महाराष्ट्र मंडळ सेक्टर 4 के श्रीराम, श्री हनुमान और शिव जी के संकुल मंदिर में महाशिवरात्री का पर्व पूरी भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंदिर समिती अध्यक्ष श्री उमेश चंद्र खटी जी, श्री अनिल दीक्षित जी, श्री कहार जी, श्री सुहास द्रोणकर जी सहित अनेक शिवभक्त उपस्थित थे. महिला शाखा अध्यक्षा सौ. प्रतिमा जोशी के नेतृत्व में उनकी कार्यकारिणी द्वारा मंदिर में अभूतपूर्व सजावट की गई.

हमेशा की तरह सौ. अनिता दीक्षित द्वारा बनावी गई रंगोली प्रशंसनीय थी. कार्यक्रम में मंडळ के अध्यक्ष श्री प्रमोद राजपूत जी, विश्वस्त समिति अध्यक्ष श्री मिलिंद मोघे जी, श्री विकास पांडे जी, मंडल के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र जलतारे जी एवं श्री सुबोध उदंडकर जी का विशेष सहयोग रहा. साथ ही मंडल के सचिव श्री अजय कुलकर्णी जी, कोषाध्यक्ष श्री विजय वाघमारे जी, उपाध्यक्ष श्री रविंद्र जाधव जी, सहसचिव श्री जयन्ता जोशी जी एवं समस्त कार्यकारणी उपस्थित थी. सौ. अश्विनी ढोबले ने फलाहार रूपी प्रसाद की व्यवस्था की.

indu-it-school-cbse-english-medium-bhilai-cg-admissions-open
indu-it-school-cbse-english-medium-day-care-day-boarding-bhilai-cg-admissions-open

मंडल के पंडित श्री विकास बुरहाणपुरकर, कार्यकर्ता श्री साहूजी तथा श्री कबीर जी ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. हमेशा की तरह अपनी चिरपरिचित बुलंद और स्पष्ट आवाज में श्री अक्षय जोशी जी ने संपूर्ण पूजा करवाई. यजमान के रूप में श्री मंगेश क्षीरसागर और श्री समीर काले ने सपत्नीक पूजा की. अंत में शिवशंकरजी की आरती और प्रसाद वितरण के साथ महाशिवरात्री पर्व का समापन किया गया.

You cannot copy content of this page