Indian News : रात में अचानक घर में आग लगी और बुजुर्ग की मौत हो गयी। घटना गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के फारेस्ट ब्लॉक पंचायत के डुमुरबांधी गांव की है। रात में अचानक 55 वर्षीय गोपीनाथ हेम्ब्रम के घर मे आग लग गयी। इस हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई।

इस घटना में दो बैल भी झुलस गए। घटना के संबंध में मृत गोपीनाथ हेम्ब्रम के बेटे सोमाई हेम्ब्रम ने बताया कि पिताजी कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वह इस हाल में नहीं थे कि खाट से उठ पाते। आग कैसे लगी इस पर घरवालों ने कहा, बढ़ती ठंड की वजह से हम हंडी मिट्टी के बर्तन पर आग घर गर्म करने के लिए उनके कमरे में छोड़ दिया जाता था। अचानक रात 8 बजे कैसे आग लगी |

किसी को कुछ पता ही नहीं चला और पूरा घर आग की चपेट में आ गई जिससे पिता की जलकर मौत हो गयी। इधर घटना की खबर मिलते ही मुखिया फुलमुनी मुर्मू ने थाना गुड़ाबांदा एवं सीओ मिथलेश कुमार को सूचना दी इसके बाद दोनों पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे शव को अपने कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।




सीओ मिथलेश कुमार ने बताया कि प्रशासन के बरिय पदाधिकारियों को मुआवजा के लिए पत्राचार कर दिया गया है। जो मुआवजे की प्रक्रिया होगी मिलेगी बैल के मुआवजे के लिए पसु चिकित्सक को सूचना दे दी गई है। इधर ज़िला परिसद शिवनाथ मांडी ने मुखिया फुलमुनी मुर्मू के साथ पीड़ित परिवार को तिरपाल एवं रासन दिया।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page