Indian News : कोविड एक बार फिर से डरा रहा है. चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस के बाद से कई देश में भी इसके नए वैरिएंट का मिलना चिंता जनक है. भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट के केस मिलने के बाद से सरकार काफी अलर्ट नजर आ रही है.
कोरोना के बढ़ते मामले लोगों को 2020-2021 की याद दिला रहा है. वैसे हेल्थ एक्सपर्ट लगातार इस बारे में यही बात कह रहे हैं कि कोविड से डरने की जरूरत नहीं है. सावधानी और सतर्कता जरूरी है. लेकिन सभी के मन में एक ही सवाल बार-बार आ रहा है कि क्या भारत में फिर से वही मास्क और लॉकडाउन वाले दिन लौटने वाले हैं. ऐसे में डर कर नहीं बल्कि, सावधानी के साथ कोविड से बचा जा सकता है. ऐसे में अपनी इम्यूनिटी (Strengthen Immunity) को मजबूत बनाने की जरूरत है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है. तो चलिए जानते हैं इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फूड्स.
इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए खाएं ये फूड्स-
1. पालक-
इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए रोजाना पालक खाएं. पालक को पोषक तत्वों का भंडार कहा जाता है. पालक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, ज़िंक, विटामिन सी और फोलेट शरीर को सेहतमंद रखने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं.
2. अंडा-
सर्दियों के मौसम में अंडे का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. अंडे को प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. रोजाना अंडे का सेवन कर इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
3. तुलसी-
कोविड के बढ़ते मामले एक बार फिर से चिंता बढ़ा रहे हैं. ऐसे में आप तुलसी की चाय का सेवन कर इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं. तुलसी में पाए जाने वाले गुण संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं.
4. संतरा-
संतरा को विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है. विटामिन सी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकता है. अगर आप भी अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आप संतरे का सेवन कर सकते हैं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.