Indian News : बीजापुर। बीजापुर जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई और इस हादसे में मौके पर ही 3 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से बीजापुर आ रही कुशवाह ट्रेवल्स की बस नेशनल हाइवे पर बांगापाल के नजदीक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में घटनास्थल पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। वही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब रायपुर से यात्री बस बीजापुर जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर से बीजापुर जा रही कुशवाह ट्रेवल्स की बस नेशनल हाईवे पर बांगापाल के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस की भी टीम मौके पर पहुंची है और घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
@indiannewsmpcg
Indian News