Indian News : नई दिल्ली । भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारतीय टीम ने 2-0 से जीतकर मेजबान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया हैं। सीरीज के दूसरे मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। भारत ने तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 100 रन और बनाने थे।
चौथे दिन की शुरुआत में मेजबान टीम के स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसाए दिए और एक के बाद एक 3 बल्लेबाजों को आउट कर जबरदस्त वापसी की। इस वक्त ऐसा लगा रहा था कि मेजबान टीम मैच जीतकर उलटफेर कर सकती है लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा नहीं होने दिया। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर तीन विकेट।
@indiannewsmpcg