Indian News : राजनांदगांव | जिले के बसंतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मवेशियों को चोरी कर माजदा वाहन में ले जाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 2 नग भैंस, 1 गाय, 1 बछिया और माजदा वाहन जब्त किया है।
बता दें कि जमातपारा निवासी प्रार्थी राजेश यदु 45 वर्ष ने थाना में शिकायत अज्ञात चोर ने 19 और 20 दिसंबर के मध्य प्रार्थी की दो भैसा तथा अन्य व्यक्ति खिलावन ठेठवार निवासी चौखडियापारा की जरसी गाय एवं बछिया पार कर दी है। जिससे पुलिस की टीम अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही थी।
तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी सिध्दार्थ जैन 27 वर्ष के कब्जे से 4 नग पशु दो मुर्रा भैंस कीमती 1,00,000 रूपये, एक जर्सी गाय, एक बछिया कीमती 50,000 रूपये की जब्ती किया गया एवं आरोपी सिध्दार्थ जैन से पूछताछ पर बताया कि प्रकरण से संबंधित 1 नग जर्सी गाय और बछिया को चोरी करके अपने सहयोगी साथी खिलेश निषाद 23 वर्ष निवासी मोहड़ के घर छिपाकर रखे थे तथा 2 भैंस फतेहसिंह हाल के पास से चोरी किये एवं अपने साथी वाहन चालक दीपक सिंह राजपूत 35 वर्ष को चोरी के गाय भैंस बिना रसीद बिल का राजनांदगांव से जगदलपुर तक छोड़ने के लिये राजी करके उक्त चारों पशु को तीनों आरोपी एक राय होकर चोरी करके मवेशियों को जगदलपुर ले जाने का साक्ष्य पाये जाने से तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।