Indian News : दुनिया में अमीरों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन इन चंद लोगों के पास ही दुनियाभर की कीमती और अनोखी चीजें भरी पड़ी हैं. आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया में 10 सबसे महंगी चीजें कौन सी हैं. इस लिस्ट में कई पेंटिंग्स, अबानी का घर और कई चीजें ऐसी हैं, जिन्हें मिडिल क्लास के लोग सिर्फ देखने की ख्वाहिश रखते हैं. इसी लिस्ट में एक गुलाबी हीरा भी है, जो देखने में इतना सुंदर है कि आप उसे देखते ही उसमें खो जाएंगे. हालांकि, इसकी कीमत आपको हैरान कर देगी |

कार के शौकीन हैं तो आपको 1962 Red Ferrari GTO के बारे में पता ही होगा. यह दुनिया की सबसे महंगी चीज़ों की लिस्ट में शामिल है. इस गाड़ी को साल 2018 में, मॉन्टेरी में सोथबी की नीलामी में एक ग़ुमनाम ख़रीदार को 4,00,40,35,200 रुपए में बेचा गया था |




1 हज़ार करोड़ से ज्यादा की पेंटिंग

दुनिया में मंहगी पेंटिंग्स की कमी नहीं है. खास तौर से कुछ पेंटर्स की पेंटिंग की कीमत तो इतनी है कि बड़े से बड़ा अमीर भी इसे खरीदने से पहले सौ बार सोचे. इनमें से एक हैं Gustav Klimt इनकी पेंटिंग “The Card Players” दुनिया की कुछ सबसे महंगी पेंटिंग्स में से एक है. आख़िरी बार साल 2006 में इस पेंटिंग को 135 मिलियन डॉलर यानि करीब 11,16,78,75,000 रुपए में बेचा गया था, जिसे आर्ट कलेक्टर Ronald Lauder ने Neue Galarie न्यूयॉर्क में प्रदर्शनी के लिए ख़रीदा था |

अंबानी का घर

भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पास कई महंगी चीजें हैं. लेकिन इनके घर की बात ही अलग है. 27 मंज़िला एंटीलिया में तीन हेलीपैड, 9 लिफ़्ट, 50-सीट होम थिएटर और कई तरह की लग्ज़री सुविधाएं हैं. Forbes Real-Time Billionaires List के अनुसार, इस घर की क़ीमत 84.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 1,65,45,00,00,000 रुपए है |

सौ करोड़ से ज्यादा का हीरा

हीरा हमेशा से अमीरी की निशानी रहा है. हीरा अगर आपके उंगली में है तो आप अमीर माने जाते हैं. हालांकि, जिस हीरे के बारे में हम आपको बता रहे हैं, वह काफी अलग है. इसकी कीमत भी अन्य हीरों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. दरअसल, इस 14.23 कैरेट, फ़ैंसी गुलाबी हीरे को क्रिस्टी के हांगकांग ने 2012 में एक अज्ञात ख़रीदार को 23 मिलियन डॉलर यानी 1,90,26,75,000 रुपए से अधिक में बेचा गया था |

37 हजार करोड़ से ज्यादा का यॉट

समुद्र में चलने वाला यॉट अमीरों के लिए ही बनाया गया है. दुनिया की तमाम सुख सुविधाओं से लैस इस यॉट के बारे में मिडिल क्लास लोग सिर्फ सपना ही देख सकते हैं. आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे यॉट के बारे में बता रहे हैं. इस यॉट को History Supreme Yacht कहते हैं इसको बनाने में तीन साल लगे और ये दुनिया की सबसे बेशक़ीमती चीजों और सुविधाओं से लैस है. इस यॉट की कीमत 4.5 Billion डॉलर है. यानी भारतीय रुपए में कहें तो यह 3,72,28,72,50,000 रुपए होता है |

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page