Indian News : भोपाल | New order for employees हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक का अस्पताल के कर्मचारियों के लिए एक नया फरमान जारी किया है। अब तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी बिना किसी काम के दूसरे डिपार्टमेंट में नहीं जा सकेंगे। यदि कर्मचारी ऐसा करते पाए जाते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं अस्पताल के अधीक्षक ने एक साथ खड़े होकर चाय पीने पर भी रोक लगा दी है।.
New order for employees हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक का यह फरमान नहीं है। इससे पहले अधीक्षक ने अस्पताल परिसर में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगाया था।
अस्पताल परिसर में चस्पा आदेश में लिखा है कि अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत समस्त तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि अपने कार्य समय में अपने शाखा के स्थान पर उपस्थित रहे, तथा कार्यालय के बाहर अनैतिक रूप से खड़े न रहे बाहर बैठकर वार्तालाप न करे किसी अन्य शाखा में बिना कारण तथा बिना किसी कार्य के अतिरिक्त न बैठे यदि कोई कर्मचारी कार्यालयीन समय में बाहर खड़ा रहना, कार्य के समय बाहर समूह बनाकर चाय पीना, किसी अन्य शाखा में अनुचित बैठा पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कर्तव्य का पालन न करने के लिये कार्यवाही की जावेगी।