Indian News : पीलीभीत में साल 2022 के आखिरी दिन में भी एक के बाद एक क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं। पीलीभीत में शराब के नशे में धुत एक युवक की उसकी ही पत्नी और बेटे ने गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंढरी गांव का रहने वाला तेजपाल शराब पीने का आदी है।
शराब की लत के कारण तेजपाल 17 अट्ठारह बीघा जमीन बीच चुका है। अक्सर शराब की लत के कारण तेजपाल के घर में झगड़ा होता था। शुक्रवार देर रात भी तेजपाल शराब पीकर घर पहुंचा था।
वहीं नशे में पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद तेजपाल ने नशे में धुत होकर अपनी पत्नी राम कुमारी का गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद राम कुमारी व उसके नाबालिग बेटे ने मिलकर अपने ही पिता को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
शनिवार सुबह ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद गजरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। युवक की हत्या को अंजाम देने वाली उसकी पत्नी और नाबालिग बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मामले की जांच कर रही है। मामले पर सीओ सिटी सतीश शुक्ला ने बताया, युवक की हत्या उसकी ही पत्नी और नाबालिग बेटे द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
@indiannewsmpcg
Indian News