Indian News : बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में आयोजित त्रि–दिवसीय अखंड नवधा रामायण एवं शिलान्यास, लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल | भगवान श्रीरामचंद्र की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की साथ ही कम्यूनिटी सेनेटरी कांम्पेल्क्स सार्वजनिक सौचालय निर्माण 4.40 लाख, सांस्कृतिक मंच निर्माण 02 लाख, कम्यूनिटी सेनेटरी कांम्पेल्क्स सार्वजनिक सौचालय निर्माण 4.40 लाख,देवरी बस्ती पहुंच मार्ग 20 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण सहित जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत पानी टंकी निर्माण 217.97 लाख, सांस्कृतिक मंच निर्माण 03 लाख रुपए का भूमिपूजन किए |

इस अवसर पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि रामायण का प्रत्येक पात्र हमे बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है,ऐसे धार्मिक आयोजन होने से हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान हो,रामायण हमे सत्य एवं धर्म के रास्ते पर चलने की सिख देता है प्रभु श्री रामचन्द्र जी का सम्पूर्ण जीवन हमे सत्य, प्रेम , त्याग एवं समर्पण की शिक्षा देता है,प्रभु श्रीराम की भक्ति से अपने जीवन को सफल बना सकते हैं भक्ति ही वह मार्ग है जिसके द्वारा हम समाज में फैली अशांति को दूर कर सकते हैं अतः इस प्रकार के धार्मिक आयोजन सभी ग्रामों में होते रहना चाहिए, हमारे छत्तीसगढ़ की यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेतृत्व में सरकार धर्म व रामायण के रास्ते पर चल रही है,गांव,गरीब,युवा,महिला, किसानों की सरकार है जो उनके बेहतर भविष्य एवं खुशहाल जीवन के लिए नई नई योजनाएं ला रही हैं तथा क्रियान्वित कर रही है ,यही धर्म का रास्ता है, कबीर का रास्ता है, सतनाम का रास्ता है जिससे क्षेत्र का विकास लगातार हो रहा है,इस अवसर पर हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, विजय पारख अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बारगांव, मौजीराम साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति सरदा, यामनी वैष्णव सदस्य जनपद पंचायत बेरला,कविता साहू उपाध्यक्ष मंडी बोर्ड,बलराम साहू अधिवक्ता, भारती विमल साहू सरपंच, तखत राम साहू, इंद्रचंद जैन,संदीप साहू सरपंच,हरसेव सिन्हा सरपंच, बीरेंद्र पाठक सरपंच, जनकराम धीवर सरपंच,हरिराम साहू,पालन साहू,संतराम साहू,घनश्याम साहू,मनीष साहू, पिंटु साहू,बालाराम साहू, यादोराम साहू, दाउलाल साहू,हरी साहू, छोटू साहू,गुलाब साहू,गोरेलाल साहू,टीकाराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page