Indian News : खेलकूद एवं योग के प्रति बच्चों एवं अभिभावको को जागरूक कराने के उद्देश्य से बुधवार को भिलाई के इन्दु आइ टी स्कूल के प्री प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया |

इस्पातनगरी भिलाई के कोहका स्थित इन्दु आइ टी स्कूल अपनी सक्रियता के लिए जाना जाता है इसी कड़ी में बुधवार सुबह प्री प्राइमरी के बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से वार्षिक खेल दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही उनके अभिभावक भी इस आयोजन में बच्चों का मनोबल बढ़ाने पहुँचे।इस मौक़े पर जुम्बा, योग, सूर्य नमस्कार व्यायाम जैसे कई अन्य आयोजनो में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई एवं बच्चे तितली की तरह पंख लगाकर मेढक के मुखौटे पहनकर एवं पतंग को हाथ में लेकर सज धजकर दौड़ में हिस्सा लेते नज़र आए।




इस आयोजन में शिक्षक शिक्षिकाओं की मेहनत साफ़ नज़र आ रही थी।आयोजन की इस प्रतिस्पर्धा में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया एवं सर्टिफ़िकेट का वितरण भी किया गया।साथ ही वहाँ मौजूद शिक्षक शिक्षिकाओं और अभिभावको ने इस वार्षिक खेल दिवस के आयोजन और महत्व को कुछ इस प्रकार साझा किया।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page