Indian News : रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से प्रारंभ हो गया है। विधानसभा सचिवालय से जारी अधिसूचना के मुताबिक बजट सत्र 25 मार्च तक संचालित किया जाएगा, इस दौरान कुल 13 बैठकें आयोजित की जाएंगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के आज पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिस पर कल 8 मार्च को चर्चा होगी, इसके पश्चात 9 मार्च को राज्य का बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेश करेंगे।
इससे पहले आज विधानसभा में अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत की मौजूदगी में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कैबिनेट मंत्रिगण शामिल हुए, तो विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल थे।
कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने दोनों ही पक्षों के नेताओं से आग्रह किया है कि इस बार विधानसभा का बजट सत्र 25 मार्च तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान 13 बैठकें होनी हैं।
स्पीकर डॉ. महंत ने कहा कि सदन में 13 बैठकें कम नहीं होती। इन 13 बैठकों के दौरान पक्ष और विपक्ष मिलकर प्रदेश के हित में कई बड़े निर्णय ले सकते हैं, तो विकास की धारा को आगे बढ़ाने में परस्पर सहयोग भी कर सकते हैं।
डॉ. महंत ने कहा कि सत्ता पक्ष के कार्यों को लेकर विपक्ष सवाल करेगा, लेकिन कोशिश यह रहे कि सरकार के जवाबों को सुना जाए और खामियों को सामने लाकर उन कार्यों को पूरा कराने में सहयोग करें, ताकि प्रदेश का विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि चर्चाओं से समाधान निकालने में सुगमता होती है।