Indian News : भोपाल | MPBSE 10th-12th Board Exam 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो गई है, लेकिन शुरुआती दिनों में ही शिक्षा मंडल की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

दरअसल 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में 6 से अधिक सवाल गलत पूछे गए थे। अब बोर्ड ने गलत सवालों के बदले छात्रों को बोनस अंक देने का फैसला किया है।

MPBSE 10th-12th Board Exam मिली जानकारी के अनुसार 10वीं के गणित के पेपर में 6 से ज्यादा सवाल गलत पूछे गए थे, जबकि 12वीं के बायो,फिजिक्स, केमिस्ट्री, कॉमर्स में गलत सवाल भी पूछे गए थे। अब गलत सवालों के बदले छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे।




बोर्ड ने पहले चरण में हुई परीक्षा की कॉपियों की जांच हुई शुरू कर दी है। इस साल करीब 1 करोड़ 30 लाख कॉपियों का मूल्यांकन होना है, जिसके लिए 30 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि इस साल नए पैटर्न पर परीक्षा हो रही है।

You cannot copy content of this page