Indian News : बिलासपुर । तखतपुर विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल ने आज पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। समीक्षा बैठक के पश्चात पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सबको बताने में सफल रहे कि ये सरकार आमज़नो की, किसानो की, ग़रीबों की सबकी सरकार है। धान खरीदी में लगातार रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।

प्रत्येक ब्लॉक में दो रीपा बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अच्छा परिणाम मिल रहा है। तहसील और अनुविभागों के गठन से प्रशासनिक कसावट आई है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत खपरी में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी।

उन्होंने इसके तहत् तखतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 40 करोड़ 70 लाख रुपए से अधिक राशि के 17 विकास कार्याें का लोकार्पण और 32 करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक राशि के 24 विकास कार्याें का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री बघेल ने इस तरह कुल 73 करोड़ 1 लाख 78 हजार रूपए के 41 विकास कार्याें का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

You cannot copy content of this page