Indian News : भिलाईनगर | छत्तीसगढ एनिमल सेवियर सोसायटी, भिलाईनगर के तत्वाधान में 06 मार्च,2022 को सेक्टर-1 बीएसपी अस्पताल के सामने स्थित छत्तीसगढ एनिमल सेवियर मेडिकल होम का भव्य उदघाटन के अवसर पर दुर्ग रेंज आईजी पुलिस ओ.पी. पाल, एसएसपी बी. एन. मीणा, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के. के. सिंह, सेन्ट्रल एक्साइज के सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार सिंह,नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक यू.के.झा,महाप्रबंधक सुनील झा, छत्तीसगढ वैटनेरी कालेज अंजोरा के डीन एस.के.तिवारी, पार्षद लक्ष्मीपति राजू विशेष रूप से उपस्थित थे|

अतिथियों ने संस्था के इस सद-प्रयास के लिए उन्हें बधाई दी और भविष्य मैं और अधिक बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया|

नि:शुल्क देखभाल व इलाज के लिए समर्पित विदित हो को छत्तीसगढ एनिमल सेवियर सोसायटी भिलाईनगर एक पंजीकृत संस्था है जो गाय व कुत्तों के नि:शुल्क देखभाल व इलाज के लिए समर्पित है| इस सामाजिक संस्था के समर्पित सदस्य हैं अध्यक्ष, डॉ. अंजली सिंह, उपाध्यक्ष आकाश साहू, सचिव अमित चौधरी, सहसचिव हैं सुश्री अंकिता सहाय, इसके अतिरिक्त समिति मे अन्य प्रमुख सहयोगी है जयदेव शुक्ला, आदर्श राय , सुश्री निहारिका दासगुप्ता, निकलेश, अभिषेक नेमा, साई प्रिंस, अजनेश कुमार, दीक्षा साहू,नचिकेत सिंह,फ्लाश कुमार,भूपेंद्र कुमार, सुश्री शुभांगी झा ,सुरभि सिंह,एनीई रैक्श, ईशा पटेल,शामिल है।

संस्था का पशु चिकित्सा में महत्वपूर्ण योगदान




उल्लेखनीय है की छत्तीसगढ एनिमल सेवियर सोसायटी ने शहर में पशुओं को बचाने तथा उनके देखभाल व चिकित्सा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है| इस संदर्भ में संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अंजली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बेजुबान पशुओं के जुबान को समझना अपने आप में एक चुनौतिपूर्ण कार्य है| बेजुबान जानवरों के दर्द को समझ कर उन्हें निशुल्क इलाज करना अपने आप में एक बड़ा पुण्य कार्य है|

इसके युवा साथियों ने विगत समयावधि में अनेक सामाजिक कार्य को अंजाम दिया है| इसमें महत्वपूर्ण है 590 से अधिक गाय व कुतों का नि:शुल्क इलाज,175 से अधिक कुतों की नसबंदी,90 से अधिक आवारा कुतों को देखभाल हेतु गोद लिया, गर्मी मे जानवरों को पानी पीने के लिए विभिन्न स्थानो पर 75 टब बांटे,कुतों पर क्रूरता करने वालों पर मामले दर्ज किए गए| इसके अतिरिक्त लॉकडाउन मे लगभग तीन महीने तक भिलाई-दुर्ग मे घूम घूम कर जानवरो को दोनो टाइम भोजन खिलाया गया है |ये समस्त सेवाएं निशुल्क प्रदान की गई|

संस्था ने कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है| आज छत्तीसगढ एनिमल सेवियर सोसायटी सही मायने में बेजुबाँ की जुबाँ बन गई है|इस संस्था ने अपने नाम के अनुरूप काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है| इसी कड़ी में आज यहां छत्तीसगढ एनिमल सेवियर मेडिकल होम खोला जा रहा है जो इन बेजुबान जानवरों के दर्द और मर्ज को दूर करने में अहम भूमिका निभायेगा।

अतिथियों ने संस्था के इस सद-प्रयास के लिए उन्हें बधाई दी और भविष्य मैं और अधिक बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया|
आईजी ओ.पी पाल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि एनिमल सेवियर के युवा सदस्यों के जज्बे को सलाम करता हूं। उन्होंने इन बेजुबान जानवरों को बचाने में अपनी उर्जा लगाई है यह निश्चित ही एक सराहनीय कदम है।

उनकी संवेदनशीलता,उनकी सहानुभूति, निश्चिती ही समाज को एक नई दिशा देगी। युवाओं के इसी जज्बे से ही देश आगे बढ़ रहा है। आप सभी ने बेजुबान जानवरों की पीड़ा को महसूस किया है यही वजह है कि आप सभी युवा एक नेक उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के. के. सिंह ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी बहुत कुछ करना चाहती है ।युवाओं के प्रयासों से ही आज देश बदल रहा है। हम एक सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं ।देश सेवा सिर्फ बॉर्डर पर ही नहीं होती, यह कहीं भी हो सकती है और एनिमल सेवियर ग्रुप में के युवाओं ने इसे अपने काम से सिद्ध कर दिया है। बेजुबां जानवरों में बेहद प्रेम होता है बस हमें उसे पहचानना है और हमारे इन युवा साथियों ने इसे पहचान कर जो काम कर रहे हैं यह एक बहुत बड़ा काम है ।

वालंटियर के रूप में काम करना करने के लिए एक जुनून चाहिए और मैं एनिमल सेवियर के युवा साथियों में वही जुनून देख रहा हूं। वॉलिंटियर शाबाशी के लिए काम नहीं करता वह अपने जुनून के लिए काम करता है आप एक महान कार्य कर रहे हैं इसे जारी रखें हम सभी आपके साथ हैं।

पूर्व डिप्टी कमिश्नर जीएसटी अशोक कुमार सिंह, मैं इन युवाओं को शुभकामना देते हुए कहा कि आप अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्य में लगा रहे हैं और यही कार्य समाज में बदलाव लाएगा। भिलाई बदल रहा है और आप जैसे युवाओं के सकारात्मक कार्य ने इस बदलाव को लाने में अहम भूमिका निभाई है।

छत्तीसगढ वैटनेरी कालेज अंजोरा के डीन एस.के.तिवारी ने अपने उद्बोधन में संस्था को सभी प्रकार की मदद देने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे नगर निगम की ओर से तथा उनकी ओर से हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं।

संस्था ने श्री राज गुप्ता का विशेष रुप से आभार मानते हुए उन्हें धन्यवाद दिया जिन्होंने इन जानवरों को घायल अवस्था में इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहन डोनेट किया है।

कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ एनिमल सेवियर सोसायटी ने आईजी पुलिस ओपी पाल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनाराय मीणा,कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह तथा छत्तीसगढ वैटनेरी कालेज अंजोरा के डीन एस.के.तिवारी, पार्षद लक्ष्मीपति राजू को स्मृति चिन्ह प्रदान किया|

सभी अतिथियों ने संस्था द्वारा संचालित एनिमल सेवियर मेडिकल होम का अवलोकन कर गतिविधियों की जानकारी ली। सभी अतिथियों व दर्शकों ने संस्था के वॉलिंटियर्स द्वारा प्रस्तुत नाटक की भी भूरी भूरी प्रशंसा की।


समारोह मे नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक सुनील झा,सहायक पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी यू.बी. एस चौहान, सचिन देव शुक्ला,भारतीय तैराकी संघ के अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल,सीएसपी विश्वास चन्द्राकर,सेवानिवृत्त सीएसपी अजीत कुमार यादव,एमआईसी सदस्य आदित्य सिंह,एन.के.सिंह,धर्मेंद्र सिंह,सुनील कुमार सिंह,संजय सिंह,राजू अंनत यादव,राजकुमार सिंह,अरविंद कुमार सिंह,पूजा सिथोले,शरद मिश्रा,सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page