Indian News : बिहार के कटिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पत्थर फेकें गए। जब वंदे भारत एक्सप्रेस कटिहार डिवीजन के दालखोला स्टेशन से गुजर रही थी तो अचानक आवाज आई। C-6 में दाहिनी ओर की खिड़की का कांच टूट गया है। मौके पर CRPF पहुंची लेकिन पथराव करने वालों को नहीं पकड़ पाई।
आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि ने मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि बिहार से हाल ही में वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है। पीएम मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इससे पहले भी कई बार वंदे भारत ट्रेन पर हमले हो चुके हैं।