Indian News : इंडियन प्रीमियर लीग ipl में अगर चेन्नई सुपरकिंग्स chennai superkings के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर royal challangers की भी एक गजब फैन आर्मी है. भले ही इस टीम ने अबतक आईपीएल नहीं जीता लेकिन फैंस इस टीम का साथ नहीं छोड़ते. विराट कोहली के सभी फैंस आरसीबी को भी दिल से चाहते हैं.

हालांकि अब विराट कोहली इस टीम के कप्तान नहीं रहे लेकिन फैंस का प्यार इस फ्रेंचाइजी के लिए बरकरार है. वैसे आपको बता दें आरसीबी 12 मार्च को अपने फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज देने वाली है.

आरसीबी rcb ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि 12 मार्च को वो कुछ बड़े ऐलान करेगी जिसके बाद उनके फैंस चौंक जाएंगे. इन ऐलानों में सबसे ऊपर आरसीबी के नए कप्तान का नाम होगा. टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होना है और इस फ्रेंचाइजी ने अबतक कप्तान नहीं बनाया है. इस रेस में फाफ डुप्लेसी सबसे आगे हैं. कई लोग दिनेश कार्तिक का नाम भी ले रहे हैं.




वैसे कप्तान के नाम के ऐलान के अलावा 12 मार्च को आरसीबी rcb नए नाम और नई जर्सी का ऐलान भी कर सकती है. ऐसी खबरें हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू हो सकता है. टीम का नाम बदलेगा तो आरसीबी की जर्सी भी बदल सकती है.

ऐसी खबरें भी हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एबी डिविलियर्स को नई भूमिका में टीम में शामिल कर सकती है. डिविलियर्स ने पिछले साल ही पूरी तरह क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि वो टीम के साथ बतौर मेंटॉर जुड़ सकते हैं. हालांकि इन रिपोर्ट्स पर अबतक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.

You cannot copy content of this page