Indian News Bhilai – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदु आईटी स्कूल में अपने समस्त महिला कर्मचारियों का सम्मान करते हुए, एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शिक्षकों ने विभिन्न विधाओं में अपना सशक्त प्रदर्शन कर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया ।
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मीनल उमक ने 16 वी सदी से अभी तक की विशिष्ट भारतीय महिलाओं की मिसाल प्रस्तुत करते हुए बताया कि महिला हर परिस्थिति में श्रेष्ठ करने में सक्षम है । हर महिला किसी न किसी रूप में समाज में परिवर्तन ला सकती है। विद्यालय के प्राचार्य श्री आलोक श्रीवास्तव ने महिलाओं को सृजन की जननी बताते हुए उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री एस एम उमक ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें दी।