Indian News : रिसाली नगर पालिक निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने बेजा कब्जा धारियों पर फिर से सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। शनिवार को शहर के मुख्य मार्ग कृष्णा टाकीज रोड व नाली पर हुए 35 से ज्यादा अतिक्रमण हटाया गया। नाली पर बने स्लैब व टाइल्स को उखाड़ा गया।

बेदखली अभियान को लेकर पूरे दिन निगम क्षेत्र में हड़कंप रहा। आयुक्त के निर्देश पर अधिकारी बेहिचक व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने हुए अतिक्रमण को बैक होल लोडर से हटाया। व्यापारियों ने दुकानों के सामने नाली पर स्लैब ढाल कर ऊपर से टाइल्स लगाकर जमीन का उपयोग व्यसायिक रूप में कर रहे थे। वही कुछ व्यापारी बेरिकेटिंग करने स्टील का रेलिंग लगाव रखे थे। जिसे कर्मचारियों ने उखाड़कर जब्त किया । वही फुटकर व्यापारियों और फल विक्रेता द्वारा बनाए बॉस बल्ली के दुकान को भी उखाड़ा गया।

लगातार चलेगी कारवाही
आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जिले के सभी नगरीय निकाय में किया जा रहा है। लगातार सड़क दुर्घटना को रोकने और जाम की स्थिति से निपटने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने अभियान चलाने के निर्देश दिए है। सप्ताह भर फिर से शुरू हुई कार्यवाही रिसाली निगम क्षेत्र में लगातार चलेगी।




सड़क पर मटेरियल को रखने से हुआ विवाद
कृष्णा टाकीज रोड पर भवन निर्माण सामग्री रखा हुआ था। जिसे निगम ने जब्त किया। वही एक जगह पर गिट्टी को छोड़ने से अन्य व्यापारी आक्रोशित होकर हल्ला करने लगे। बाद में अधिकारियों ने निर्माण कर्ता व्यापारी से परमिशन आदेश मंगाकर सार्वजनिक किया। जिसमें सड़क बाधा शुल्क लिए जाने का उल्लेख था। इसके बाद ही मामला शांत हुआ।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page