Indian News : नई दिल्ली | श्रीनगर में भारी बर्फबारी से आज होने वाली कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह पर असर पड़ सकता है. कांग्रेस ने शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम (Sher-I-Kashmir Cricket Stadium) में यात्रा के समापन के अवसर पर एक मेगा रैली का आयोजन कर रखा है. पूरे कांग्रेस नेतृत्व के अलावा, विपक्षी दलों के एक दर्जन से अधिक नेताओं के रैली में शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, बर्फबारी ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया है और हवाई यातायात भी बाधित हुई है. ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा के समापन समारोह में पहुंचने वाले कई विपक्षी नेता शायद इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे.

श्रीनगर के हवाईअड्डे के निदेशक कुलदीप सिंह ऋषि ने ट्विटर पर कहा कि कम दृश्यता और लगातार बर्फबारी से श्रीनगर जाने वाली सभी उड़ानों में देरी हुई है. विस्तारा एयरलाइंस ने दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली अपनी दोनों उड़ानें एक दिन के लिए रद्द कर दी हैं.

करीब 4,000 किलोमीटर चलने के बाद राहुल गांधी ने कल श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा लहराया था. इस यात्रा का 135 दिनों के बाद आज समापन हो रहा है. समापन समारोह की शुरुआत श्रीनगर में कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ होगी, जिसके बाद स्टेडियम में रैली होगी. समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए 21 विपक्षी दलों को कांग्रेस ने न्योता दिया है




राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा” के तहत पदयात्रा की समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में कल कहा था कि एक तरफ कांग्रेस का नजरिया है और दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस का अहंकार एवं नफरत का नजरिया है. यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत राहुल गांधी का 13वां संवाददाता सम्मेलन था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने विपक्षी एकजुटता से जुड़े सवाल पर कहा था, ‘आप किस आधार पर कह रहे हैं कि विपक्ष बिखर चुका है. विपक्षी एकता बातचीत और एक दृष्टिकोण के बाद आती है. यह कहना सही नहीं है कि विपक्ष बिखरा हुआ है. मतभेद हैं… लेकिन विपक्ष साथ खड़ा होगा, लड़ेगा. ‘

उनका कहना था, ‘यह विचारधारा की लड़ाई है. एक तरह भाजपा और आरएसएस की विचारधारा है, दूसरी तरफ गैर भाजपा और गैर आरएसएस ताकतें हैं.’

उनकी ये टिप्पणी उस वक्त आई जब सोमवार को यात्रा के समापन समारोह से जुड़ी रैली के लिए कांग्रेस ने 20 से अधिक विपक्षी दलों को निमंत्रण दिया है. हालांकि कुछ दलों ने इसमें शामिल होने में अपनी ओर से असमर्थता जताई है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस रैली में नेशनल कांफ्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, द्रमुक और कुछ अन्य दलों के नेताओं अथवा प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है.

समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी जैसी पार्टियों के शामिल होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. यह पूछे जाने पर कि कितने विपक्षी दल रैली में शामिल हो रहे हैं तो कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘इस बारे में आपको कल पता चलेगा.”

भारत जोड़ो यात्रा  7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. ये यात्रा देश भर के विभिन्न राज्यों के 75 जिलों से होकर गुजरी है

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page