Indian News :  नई दिल्ली। आज का दिन बहुत ही खास है। देश की सरकार 1.30 अरब जनता को नई सौंगातें देने वाली है। अर्थात् 1 फरवरी देश के बजट का दिन है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में बजट पेश किया हैं। यह उनका 5वां और देश का 75वां बजट है। हर तबके को मोदी सरकार 2.0 के आखिरी बजट से उम्मीदें हैं। यह इस सरकार का अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है। इस बजट में सोने चांदी के रेटों के बारे में भी जानकारी दी है। आज सोने चांदी के रेट आसमां छू रहे है।

वहीं सोशल मीडिया पर एक बिल वायरल हो रहा है। जो आजादी के समय का माना जा रहा है। यह बिल सोने चांदी की खरीददारी का है। इसमें सोने का रेट जानकार सभी के होंश उड़ जाएंगे। हम आपको बतलाते हैं आजादी के समय में सोने की कीमत का कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है। आज के जमाने में एक ग्राम की कीमत इतनी ज्यादा है कि उस वक्त के लोग इतने में 100 ग्राम से ज्यादा सोना खरीद सकते थे।

इंटरनेट पर सोनार की दुकान का एक पुराना बिल वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उस वक्त सोना किस कीमत पर बिका करता था। यह पर्ची सन 1959 की है, जब सोने की कीमत 113 रुपये हुआ करती थी। इस पर्ची को यदि करीब से देखेंगे तो आप बिल में पुणे का जिक्र देख सकते हैं। पर्ची पर दुकान का नाम भी लिखा हुआ है। सबसे ऊपर मेसर्स वामन निंबाजी अष्टेकर लिखा हुआ है और इसकी तारीख 03 मार्च 1959 लिखी हुई है। यह पर्ची हाथ से लिखी गई है। टैक्स गुरु डॉट इन के मुताबिक, सन 1960 में सोने की कीमत एक रुपये कम 112 रुपये थी। बिल पर 621 रुपये और 251 रुपये के सोने खरीदने का जिक्र किया गया है।

You cannot copy content of this page