बजट में सभी वर्गों के लिए बहुत कुछ

Indian News : दुर्ग । बजट में दुर्ग जिले के अनेक निर्माण कार्यों एवं अन्य मांगों को जगह दी गई। इससे जिलावासियों में काफी हर्ष है। पुरानी पेंशन बहाल करने से कर्मचारियों में काफी हर्ष है। व्यापमं आदि परीक्षाओं के लिए प्रवेश शुल्क समाप्त करने के निर्णय से विद्यार्थी वर्ग बहुत हर्षित है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएससी की तैयारी कर रहे युवा श्री किशन कुमार ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह काफी सुकून से भरी खबर है। अब उनके पास कोर्स मटेरियल एवं प्रतियोगी परीक्षाओं का मटेरियल लेने के लिए अतिरिक्त राशि उपलब्ध होगी।




श्री संजय सिंह ने बताया साल भर व्यापमं, पीएससी की परीक्षाएं होती हैं और युवाओं को इसमें भाग लेना होता है। अब परीक्षार्थी बिना फीस की चिंता के फार्म भर सकेंगे।

किसानों में भी काफी खुशी है। धमधा के किसान मुकेश देवांगन ने बताया कि किसानों के लिए सरकार ने हमेशा की तरह इस बार भी काफी कुछ दिया।

5 एचपी तक पंप के लिए निःशुल्क विद्युत प्रदाय योजना का किसानों को काफी लाभ मिलेगा। गौठानों में काम कर रहे समूह के सदस्यों ने भी खुशी जताई। गौठान को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की तरह विकसित किये जाने के निर्णय का उन्होंने स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि इससे हमें अपनी नवाचार गतिविधियों को बढ़ाने में विशेष रूप से सहयोग मिलेगा। एमएसएमई उद्योग महासंघ के महासचिव श्री केके झा ने बताया कि बजट से समावेशी विकास तेज गति से होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है। कृषि को सपोर्ट देने से व्यापारिक गतिविधियां मजबूत होती हैं और इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।

You cannot copy content of this page