Indian News : पर्यटन के लिहाज से छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) बड़ी संख्या में लोग जम्मू, कश्मीर और श्रीनगर जाते हैं। इसलिए कई साल से रायपुर से श्रीनगर के लिए फ्लाइट (flight) की डिमांड की जा रही थी।

अब 27 मार्च से श्रीनगर-दिल्ली-रायपुर विमान सेवा शुरू की जा रही है। इससे लोग अब आसानी से श्रीनगर पहुंच सकते हैं। जल्द ही नई उड़ान के लिए ऑनलाइन (online) बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

आपको बता दे कि लोगों के लिए सुबह दिल्ली ( delhi) से आना और शाम को वहां पहुंचना आसान होगा। श्रीनगर जाने के लिए लोगों को दिल्ली से दूसरी फ्लाइट (flight) पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।




कनेक्टिंग फ्लाइट से वे सीधे दिल्ली भी पहुंच सकेंगे। नई फ्लाइट शुरू होने के बाद रायपुर से दिल्ली के लिए एक दिन में 7 फ्लाइट (flight) मौजूद रहेगी।

सुबह 9.35 को उड़ान भरकर दिल्ली ( delhi) पहुंचेगी

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से नई फ्लाइट (6ई0204) श्रीनगर-दिल्ली-रायपुर शुरू की जा रही है। नई फ्लाइट श्रीनगर से सुबह 9.35 को उड़ान भरकर दिल्ली पहुंचेगी। वहां से रवाना होकर दोपहर 1.45 को रायपुर पहुंच जाएगी। यही फ्लाइट वापसी में (6ई6081) रायपुर से दोपहर 2.20 को उड़ान भरकर दिल्ली होते हुए शाम 6.25 को श्रीनगर पहुंचेगी। इस नई फ्लाइट से लोग दिल्ली भी आसानी से आना-जाना कर सकेंगे।

एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों ( passenger) की संख्या बढ़ी

एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

इस हफ्ते यात्रियों की संख्या 40 हजार के पार हो गई है। यात्रियों की संख्या कोरोना काल के पहले वाली स्थिति में पहुंच गई है। अथॉरिटी ( authority) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 21 से 27 फरवरी तक 36009 यात्रियों ने सफर किया था।

You cannot copy content of this page