Indian News : लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर है। कल प्रदेश की सभी शराब दुकानें व बीयर बार बंद रहेंगे। इस संबंध में आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 10 मार्च को मतगणना के मद्देनजर राज्य में कल पूरे दिन शराब की बिक्री और संचालन प्रतिबंधित है। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर शराब और मादक पदार्थ की बंद दुकानों की मॉनिटरिंग करेंगे।

Order to close all liquor shops एडिशनल मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ बीडी राम तिवारी ने बताया कि 10 मार्च मतगणना के संबंध में सभी मतगणना केंद्रों में जो स्ट्रॉन्ग रूम हैं वहां थ्री लेयर सीएपीएफ सिक्योरिटी है।




पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। ईवीएम से प्राप्त मतों की गणना 8:30 बजे से शुरू होगी।

बता दें कि कल यानि पता चलेगे की प्रदेश मे किसकी सरकार आएगी। केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार गुरुवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट व सर्विस वोट की गिनती शुरू होगी, इसके आधे घंटे बाद ही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कण्ट्रोल यूनिट में दर्ज हुए वोटों की भी गणना शुरू हो जाएगी।

अनुमान है कि सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच शुरुआती रुझान आना शुरू हो जाएंगे। चूंकि इस बार पोस्टल बैलेट काफी ज्यादा तादाद में पड़े हैं इसलिए हर सीट के अंतिम परिणाम की घोषणा में देर हो सकती है।

You cannot copy content of this page